Usha sharma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -06-Jun-2023

शीर्षक : मंज़िल अभी दूर है...

लक्ष्य को पाने की ख़ातिर रोज श्रम करना पड़ेगा, 
जिंदगी की आरजू में कुछ न कुछ तो सहना पड़ेगा।  

वक़्त पर न साथ देगें जिनको अपना हम कह रहे, 
खुद ही ठोकर खाएंगे और आप ही उठना पड़ेगा। 
   
उम्र छोटी या बड़ी मिलता दुनिया भर का तजुर्बा, 
साथ तो न कुछ भी जाएगा सब यहीं भरना पड़ेगा। 

मिलना बिछुड़नहो, गम या खुशी है पहेली जिंदगी, 
आएगें जब जब जीवन में इनको भी सहना पड़ेगा।  

मंजिल अभी दूर है लगेगा कुछ वक़्त संग संघर्ष भी, 
कामयाबी पाएगा अवश्य मशाल सा जलना पड़ेगा।  

© उषा शर्मा✍️

   16
6 Comments

Gunjan Kamal

08-Jun-2023 06:50 AM

👏👌

Reply

Abhilasha Deshpande

07-Jun-2023 10:02 AM

nice

Reply

लाजवाब लाजवाब लाजवाब

Reply